अपना PAN कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे पता करें?? How to Know Your PAN Number Online??
दोस्तों अगर आपका PAN Card कहीं गुम हों जाएँ और आपके पास उसकी कोई कॉपी न हों तो भी आप पैन नंबर ऑनलाइन निकाल सकतें हैं. नीचें दिये गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।
१. आपको अपना PAN नंबर पता करने हेतु इन जानकारियों की जरूरत होगी
- आपकी जन्म तारीख
- आपका पूरा नाम
- आपके पिता का नाम
२. पैन कार्ड नंबर जानने के लिये आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट के एक पेज पर जाना होगा जिसका लिंक मैंने आगे दिया हुवा है:- http://sh.st/9r10I
३. यह पेज आपको यैसा दिखेगा
४ इस पेज पर पहले बॉक्स में आपको अपनी जन्म तारीख, दूसरे बॉक्स में अपना सर नेम, तीसरे बॉक्स में अपने पिता का नाम और चौथे बॉक्स में अपना नाम डालना हैं.
५. इसके बाद आखरी बॉक्स में आपको उस बॉक्स के ऊपर दिये हुवे अंग्रेजी अक्षर और संख्या डालनी हैं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं.
६. इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहा आपका पैन नंबर दिया हुवा होगा
७ कभी कबार एक जैसे नाम इनकम टैक्स डाटा बेस में होने के कारन सबमिट बटन दबाने के बाद वेबसाइट आपसे थोड़ी और जानकारी मांग सकता हैं, वह पेज आपको यैसा दिखाई देगा।
८. इस पेज पर आपको पहले बॉक्स में अपने पिता का पहला नाम, दूसरे बॉक्स में पिता का मिडिल नाम और तीसरे बॉक्स में पिता का सर नेम डालना है. और पहले की तरह आखरी बॉक्स में ऊपर दिए हुवा सन्देश टाइप करना है.
९. सबमिट बटन दबाएं और फिर पैन नंबर वाला पेज खुल जायेगा।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया लिखे और शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।
बहुत उपयोगी जानकारी। धन्यवाद।
ReplyDelete